Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुरादाबाद : भ्रष्टाचार और मारपीट के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक ट्रैक्टर चालक की तहरीर पर पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ धनउगाही और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित पुलिस कर्मियों में दो नामजद व तीन अज्ञात हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि कांठ थाना क्षेत्र के भेसली जमालपुर गांव के रहने वाला राशिद 16 सितंबर को वह पशुशाला के लिए ट्राली पर मिट्टी लेकर चचेरे भाई के घर जा रहा था कि रास्ते में कृष्ण गोपाल व नीटू बालियान समेत पांच सिपाही ट्रैक्टर ट्राली छोड़ने के एवज मे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने लगे। बाद में सौदा 6500 रुपये में तय हुआ। रुपये मिलने के बाद मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली उन्होंने छोड़ दी।

VIDEO : गायक उदित नारायण ने लगान मूवी का गीत सीएम योगी के सामने किया प्रस्तुत

पुलिस कर्मियों का ऑडियो एक रिटायर सीओ की मदद से ट्रैक्टर चालक ने बना लिया। इसके बाद साक्ष्य के साथ पीडित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी द्वारा तहरीर के आधार पर पांचों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।

राज्यसभा की कार्यवाही के बहिष्कार की कांग्रेस ने बताई ये सात वजह

कांठ थाना प्रभारी अजय गौतम ने सभी पांचों आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार व मारपीट के आरोप में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया ।

Exit mobile version