उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रापर्टी डीलर पिता तथा पुत्री की हत्याकांड को अंजाम देने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चापड, छुरी तथा एक मोबाइल बरामद कर आज खुलासा कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने शुक्रवार को यहां बताया कि 30/31 अक्टूबर की रात्रि में थाना नागफनी क्षेत्र के असलम हुसैन ने अपने भाई नजारत हुसैन भतीजी समरीन हुसैन की रात्रि में किसी समय घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या करने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
करवाचौथ पर पत्नी ने पति को जिंदा जलाया, जानिए पूरा मामला
दोहरे हत्याकांड के आरोप में युनूस और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक चापड, एक छुरी तथा एक मोबाइल तथा चोरी के जेवरात बरामद किए । गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपने जुर्म को कबूल करते हुए बताया कि बारावफात यानी 30 अक्टूबर की रात्रि को नजारत हुसैन व समरीन की घर में घुसकर हत्या कर दी थी ।
कातिलों में से एक प्रापर्टी डीलर का पड़ोसी है जबकि, दूसरा उसका नसेडी साथी है।
नजारत हुसैन व समरीन का खून से लथपथ शव 31 अक्टूबर को सुबह उनके घर में मिला था । दोनों की निर्मम हत्या धारदार हथियार से की गई थी। कातिल प्रापर्टी डीलर व उसकी बेटी का मोबाइल फोन भी लूट ले गए थे । पड़ोसियों के मोबाइल फोन की काल डिटेल, वारदात के वक्त उनकी लोकेशन, फुट प्रिंट के नमूने एकत्र करने के अलावा पुलिस ने पांच दिनों में 106 लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इस सबसे साफ हो गया कि घटनास्थल के समीप रहने वालों ने ही दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है।
महाराष्ट्र : एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर बनीं विधान परिषद की सदस्य, 12 सदस्य होंगे मनोनीत
दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वालों की तलाश में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसओजी को भी लगाया था। पुलिस प्रापर्टी डीलर व उसकी बेटी के मोबाइल फोन की तलाश में जुटी। इस दौरान दोनों ही मोबाइल फोन के नंबर सर्विलांस पर लगाए गए। प्रापर्टी डीलर का बंद मोबाइल फोन कुछ देर तक चला था। लोकेशन ट्रेस होते ही पुलिस को यकीन हो गया कि कातिल घटनास्थल के समीप छिपा है।दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले कातिल बेहद शातिर निकले। उन्हें भी इस बात का पता चला चुका था कि प्रापर्टी डीलर व उसकी बेटी का जो मोबाइल फोन उन्होंने लूटा है, वह उनके गले की फांस बन सकता है।
SDM का विवादित बयान, किसानों से कहा- सरकार आपके मन की नहीं तो उसे बदल दो लेकिन..
कातिलों ने दोनों ही मोबाइल फोन तोड़कर रामगंगा में फेंक दिया। गुरुवार को सुबह कातिलों की निशानदेही पर तीन घंटे से अधिक समय तक नदी में खोजबीन के बाद पुलिस ने दोनों ही मोबाइल फोन बरामद कर लिए।प्रापर्टी डीलर के जिस पड़ोसी को कत्ल के आरोप में पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, उसने चौंकाने वाली जानकारी दी है। बताया कि चार माह पहले मुर्गा खरीदने को लेकर प्रापर्टी डीलर से उसका विवाद हो गया था। तभी से वह प्रतिशोध की आग में जल रहा था और मौके की ताक में था। ईद मिलादुन्नबी की रात शुक्रवार को उसने मौका तलाश लिया।पूछताछ में कातिलों ने पुलिस को बताया कि वह सिर्फ प्रापर्टी डीलर नजरू को ही मौत के घाट उतारने की फिराक में थे। उन्होंने जब नजरू का गला रेता, तभी समरीन की नींद टूट गई। हालांकि युवती को केमिकल की मदद से बेहोश करने की भरसक कोशिश भी की। फिर भी उन्हें कामयाबी नहीं मिली। समरीन दोनों ही कातिलों से उलझ गई।
दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले कातिलों ने वारदात भले ही प्रतिशोध में किया, लेकिन लूटपाट करने से वह नहीं चूके। कातिल नकदी व समरीन के जेवरात भी लूट ले गए। लूट की रकम व जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिया है। कातिलों ने लूटी गई नकदी व जेवरात से नया मोबाइल फोन खरीदा था। कातिलों ने जिस दुकान से जेवरात बेचे थे वहां से आभूषण रिकवर कर लिए गए हैं। मोबाइल फोन की खरीद व आभूषण बेचने के दौरान दोनों ही कातिल सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।