Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुरादाबाद : स्कूल भवन का जर्जर छज्जा गिरा, दो छात्र मलबे में दबे, एक की मौत

स्कूल का छज्जा गिरा

स्कूल का छज्जा गिरा

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जर्जर स्कूल का छज्जा गिरने से पांचवीं कक्षा के छात्र की मृत्यु के बाद मामले की जांच करने पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी(बीएसए) का ग्रामीणों ने घेराव किया और जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गये।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि मुरादाबाद के भोजपुर क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव में बेसिक शिक्षा अधिकारी अपनी टीम के साथ आज जर्जर स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी रोक ली और उनका घेर किया। ग्रामीण जिला अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया, जिस पर हंगामा कर रहे ग्रामीण शांत हुए।

स्वामी अड़गड़ानंद ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से मिली छुट्टी, पहुंचे आश्रम

उन्होंने बताया कि मुरादाबाद के भोजपुर ब्लाक क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव में छह सितम्बर की शाम मंदिर के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चे खेल रहे थे। उसी दौरान अचानक स्कूल का छज्जा टूटकर बच्चों के पर गिरने से दो बच्चे मलबे के नीचे दब गए थे। बच्चों को मलबे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया था, जहां डाक्ट्ररों ने चमन प्रकाश के सात वर्षीय पुत्र कमल को मृत घोषित कर दिया। कमल कक्षा पांच का छात्र था।

रक्षामंत्री राजनाथ और फलोरेंस पार्ले मौजूगी में 10 सितंबर को राफेल बढ़ाएगा वायुसेना की शान

घटना की जानकारी मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) योगेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ सोमवार को मेहंदीपुर गांव गये थे। बीएसए को देखते ही आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने उनका घेराव कर बंधक बना लिया था। पीड़ित परिवार की हर संभव मदद किए जाने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।

Exit mobile version