गुजरात के मोरबी जिले में रविवार शाम को मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज (Morbi bridge) टूटने की घटना में अब तक कम से कम 134 लोगों की मौत हो चुकी है। मोरबी में हुए इस दर्दनाक हादसे ने सरकार के साथ ही हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। गुजरात सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 नवंबर को राज्यव्यापी शोक मनाने का निर्णय लिया है। साथ ही राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई सरकारी समारोह नहीं किया जाएगा।
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने ट्वीट कर बताया, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की अध्यक्षता में गांधीनगर राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में मोरबी की त्रासदी में मारे गए लोगों के शोक में 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक मनाने का निर्णय लिया गया है।”
”राज्य में सरकारी भवनों पर 2 नवंबर को राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी सरकारी सार्वजनिक समारोह, स्वागत या मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।”
अब बच्चे पढ़ेंगे A फॉर अर्जुन और B फॉर बलराम, देखें अंग्रेजी की पूरी वर्णमाला
”मैं पूरे राज्य से विनम्रतापूर्वक अपील करता हूं कि उस दिन इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाली दिवंगत आत्माओं की शांति और साथ ही उनके परिवारों को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करें।”
बता दें कि, मोरबी पुल हादसे में 141 लोगों की मौत हो चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं थल सेना, जल सेना, वायुसेना और एनडीएफआरएफ की टीमें अब भी अन्य लोगों की तलाश कर रही हैं। राज्य सरकार ने पुल टूटने की घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है।