Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वर्क फ्रॉम होम के लिए फ्रेशर्स या कम अनुभव वालों की मांग ज्यादा

work form home

वर्क फ्रॉम होम

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के बाद नई नौकरियों को लेकर मिल रहे संकेतों में सुधार दिखना शुरू हो गया है। हालांकि अभी करीब 30 फीसदी नौकरियां वर्क फ्रॉम होम की ही मिल रही हैं। नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा समय में करीब 57 हजार से ज्यादा नियोक्ता पूरे देश में 1.68 लाख नौकरियां दे रहे हैं। नौकरी मांगने वालों की संख्या 1.04 करोड़ है।

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के मुताबिक सितंबर महीने में देश भर में नई नौकरियों की 73,416 जगहों के लिए नियोक्ताओं ने आवेदन मांगे हैं। हालांकि पिछले महीने अगस्त में ये आकंड़ा 69,302 नौकरियों से जुड़ा हुआ था। मौजूद कुल नौकरियों में से ज्यादातर फ्रेशर्स या फिर कम अनुभव वाले लोगों के लिए ही हैं।

सभी नौकरियों के पोस्ट में 0-3 साल के अनुभव से जुड़ी 50 फीसदी से ज्यादा पोस्ट देखने को मिल रही है। यही नहीं मौजूद कुल नौकरियों में से 50 हजार यानी करीब 30 फीसदी नौकरियां वर्कफ्रॉम होम की हैं। इनमें अलग अलग शहरों में आईटी, बीपीओ और सेल्स से जुड़े काम के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

2050 तक चीन और अमेरिका के बाद दुनिया में होगी तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक कुल एक्टिव नौकरियों में से सिर्फ 941 ही सरकारी नौकरियां हैं। वहीं करीब 10 हजार नौकरियां सिर्फ महिलाओं के लिए पोस्ट की गई हैं। आईटी और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में 23600 नौकरियां, फाइनेंस और इश्योरेंस के क्षेत्र में 17300, और शिक्षा के क्षेत्र में 9 हजार से ज्यादा नौकरियां हैं।

आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने में 216 नौकरियां थी वहीं सितंबर में 974 नई नौकरियां आईं। यूपी में कुल नौकरियां 1,196 हैं। वहीं बिहार में अगस्त में 670 और सितंबर में 203 नई नौकरियां आईं। कुल नौकरियां 879 हैं। दिल्ली की बात की जाए तो अगस्त में 267 और सितंबर में 595 नई नौकरियां देखी गईं। यहां कुल नौकरियां 1,112 हैं।

Exit mobile version