नई दिल्ली। कोरोना महामारी से पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत भी जूझ रहा है और इसी समय यहां बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दिया है। दिल्ली के मयूर विहार इलाके में स्थित सेंट्रल पार्क में 100 से ज्यादा कौवों मरे हुए पाए गए हैँ। कौओं की मौत की खबर से मयूर विहार के साथ-साथ दिल्ली में भी हडकंप मचा हुआ है। सेंट्रल पार्क में काम करने वाले टिंकू चौधरी ने कौवे के मारे जाने की जानकारी सबको दी।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों नियंत्रित करे केंद्र सरकार : मायावती
जानकारी मिलते ही यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। टिंकू चौधरी का साफ-साफ मानना यह है कि यह मौतें बर्ड फ्लू की वजह से ही हुई है, इससे पहले ऐसा कभी भी नहीं हुआ कि इतनी तादात में पक्षी मरे हों। चौधरी की मानें तो पार्क में कुछ और कौवे की हालत खराब है। टिंकू चौधरी ने कहा कि दिल्ली सरकार के डॉक्टरों की दो टीम मुआयना करने पहुंची थी।
चीनी कंपनियों पर उत्तराखंड सरकार का एक बड़ा एक्शन, पढ़ें क्या
दिल्ली के इस पार्क में कौओं के मरने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। एक वीडियो में मामला मयूर विहार फेज-3 में वार्ड नंबर 6 का बताया गया है। वायरल वीडियो में रोज 40-45 कौओं के मरने की बात कही जा रही है। वीडियो में दो कर्मचारी मरे हुए कौवों को उठाकर एक जगह एकत्रित कर रहे हैं। देश के कई राज्यों में तेजी से फैल रहे बर्ड फ्लू को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को बर्ड फ्लू फैलने के खिलाफ चेतावनी जारी की है।