बात जब देशी स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल यानी SUV वाहनों की होती है तो महिंद्रा एंड महिंद्रा का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। दशकों से ये देशी कंपनी घरेलू बाजार में एक से बढ़कर एसयूवी मॉडलों को पेश कर रही है, हालांकि महिंद्रा ने बाजार में इक्का-दुक्का दूसरे सेग्मेंट जैसे हैचबैक और सेडान में भी अपना किस्मत आजमाई लेकिन ब्रांड को हमेशा से एक एसयूवी निर्माता के ही तौर पर पहचान मिली। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एसयूवी मॉडल कौन सी है?
यदि आप अब तक इस बात से अनजान थें, तो आपको बता दें कि, Mahindra Bolero देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनकर उभरी है। जब से इस एसयूवी को घरेलू बाजार में पेश किया गया है तब से लेकर अब तक इसके 13 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की गई है। पिछले 10 सालों से ये एसयूवी लगातार देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी हुई है। कंपनी ने इसे पहली बार 4 अगस्त 2000 में लॉन्च किया था, उस वक्त इसकी शुरुआती कीमत महज 4.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) थी।
Poco F3 GT ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स
बीते कल कंपनी ने अपनी नई Mahindra Bolero Neo को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी ने इस नए नियो अवतार में कई तरह के बदलाव किए हैं जो कि इस एसयूवी को और भी बेहतर बनाते हैं। एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक सबकुछ बिल्कुल नया है, इसके अलावा इसमें नए फीचर्स और तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है।
देश की बेस्ट सेलिंग SUV के बारे में क्या कहते हैं आनंद महिंद्रा, अब तक 13 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी ये गाड़ी
लाखों लोगों के रगों में दौड़ती है ये SUV,आनंद महिंद्रा ने कही बड़ी बात
देश में जल्द आ रही हैं मारुति और टाटा की ये CNG कारें, शानदार फीचर्स के साथ देंगी 31Km तक का माइलेज
देश में जल्द आ रही हैं ये CNG कारें, देंगी 31Km तक का माइलेज
सस्ती हैचबैक कार पर मिल रहा है 52,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट, स्पोर्टी लुक के साथ देती है 22Km का माइलेज
इस छोटी कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, कम कीमत में 22 का माइलेज
खत्म हुआ इंतजार: Mahindra Bolero Neo शानदार लुक और पावरफुल अंदाज में हुई लॉन्च, देगी ज्यादा माइलेज और कीमत है इतनी
Bolero Neo शानदार लुक और पावरफुल अंदाज में हुई लॉन्च, कीमत है इतनी
नई बोलेरो नियो के लॉन्च के साथ ही आनंद महिंद्रा ने ट्वीटर पर अपने एक पोस्ट में लिखा कि, “बोलेरो सिर्फ हमारी रगों में ही नहीं बल्कि 1.3 मिलियन (13 लाख) लोगों की रगों में भी दौड़ती है… इसका परिवार बढ़ेगा और ये रिवायत कायम रहेगी…।” उन्होनें एक और पोस्ट में नई बोलेरो नियो के तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि, “मैं इस एसयूवी को अपने गैराज में शामिल कर रहा हूं।”
नई Bolero Neo में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का थ्री-सिलिंडर युक्त डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 100hp की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी इसमें फ्यूल सेविंग इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी भी दिया गया, जो कि टीयूवी300 में देखने को मिला था। ये तकनीक एसयूवी के माइलेज को बेहतर बनाने में मदद करती है। इसमें इको ड्राइविंग मोड भी दिया गया है।