हैदराबाद। वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण में 13 हजार वॉलंटियर्स को कोवैक्सीन की दूसरी खुराक सफलतापूर्वक दे दी गई है।
राम मंदिर निर्माण की नींव भरने का काम अब फरवरी से होगा शुरू
तीसरे चरण के परीक्षण के समय कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने पर कई लोगों ने सवाल खड़े किये थे। भारत में शुरू हुए टीकाकरण अभियान में सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन के साथ यह वैक्सीन भी लगाई जा रही है।