Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CRPF का बने हिस्सा, 1400 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

CRPF

CRPF

 CRPF की ओर से हेड कॉन्स्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर निकली वैकेंसी के लिए जल्द अप्लाई करें. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 25 जनवरी 2023 को बंद हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को CRPF Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाना होगा. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं.

सीआरपीएफ की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1458 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 04 जनवरी 2023 से जारी है. बता दें कि इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक होगा. इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

CRPF Recruitment 2023 ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1- इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- वेबसाइट पर जाते ही बाईं ओर CRPF Form 2023 की लिंक दिखेगी.

स्टेप 3- इस लिंक पर क्लिक करते ही Online Application form का ऑप्शन दिखेगा.

स्टेप 4- अगले पेज पर Apply Now के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 5- इसके बाद मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.

स्टेप 6- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

स्टेप 7- आवेदन करने के लिए फीस जमा करें.

स्टेप 8- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

जानें संविधान के वो अधिकार जो आपसे कोई भी नहीं छीन सकता

इस वैकेंसी में सिर्फ जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदारों को ही 100 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करना होगा. वहीं, एससी-एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदावर बिना किसी फीस के आवेदन कर सकते हैं. फीस ऑनलाइन जमा करना होगा.

वैकेंसी डिटेल्स

CRPF की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1458 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों में हेड कॉन्स्टेबल के लिए 1315 पद निर्धारित है. इसके अलावा एएसआई के लिए 143 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बता दें कि हेड कॉन्स्टेबल के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही हिंदी और इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए.

Exit mobile version