Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांवड़ियों की बाइकें जब्त, इस वजह से हुई कार्रवाई

Kanwariyas

Kanwar Yatra

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने बिना साइलेंसर वाली बाइकों का इस्तेमाल करने वाले कांवड़ियों (Kanwariyas ) के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि बिना साइलेंसर वाली और तेज आवाज करने वाली बाइकों का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी गई है। नियम तोड़ने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

मुजफ्फरनगर के एसपी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हनी नाम के एक दुकानदार को मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 12 मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए हैं। वहीं, दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना साइलेंसर वाली 15 से ज़्यादा मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं।

इस बीच देर शाम मुजफ्फरनगर पहुंचे मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और यात्रा के दौरान कांवड़ियों (Kanwariyas ) की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इसके साथ ही कांवड़ रूट पर हादसे रोकने के लिए पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है। डाक कांवड़ ले जाने वालों और अन्य श्रद्धालुओं को नियमों से अवगत कराया।

मीडिया से बात करते हुए एडीजी ने कहा- सभी श्रद्धालुओं और जनता से अनुरोध है कि वे ट्रैफिक रूल्स और पुलिस-प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें। पुलिस का सहयोग करें, ताकि कांवड़ यात्रा सुगम और शांतिपूर्ण संपन्न हो सके। फिलहाल, यात्रा के दौरान ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए स्पेशल ट्रैफिक प्रबंधन योजना लागू की गई है।

सभी प्रमुख रूटों पर पुलिस की निगरानी है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह व्यवस्थाएं की गई हैं। नियम तोड़ने वालों पर भी नजर रहेगी।

Exit mobile version