Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजधानी में मिले 18 हजार से अधिक कोरोना के नए केस, 28 संक्रमितों की मौत

corona blast in delhi

corona blast in delhi

नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो चुकी है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 18,286 नए केस आए, जबकि 28 संक्रमितों की मौत हो गई। फिलहाल संक्रमण दर 27।87% फीसदी है।

वहीं, राजधानी में कोरोना के अब तक कुल मामले 17 लाख के पार पहुंच चुके हैं। कोरोना से मौत का आंकड़ा 25,363 हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमण दर कल की तुलना में घटकर 27।87 फीसदी हो गई है। बीते दिन संक्रमण दर 30।64% थी। वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 89,819 हो गई है।

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के दो लाख 71 हजार 202 नए केस सामने आए हैं। जबकि 314 लोगों की जान भी चली गई है। वहीं देश में अब तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के 7 हजार 743 मामले सामने आ चुके हैं।

इधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले 2 दिन से लगातार दिल्ली में कम कोरोना केस दर्ज हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि टेस्ट कम होने से केस कम दर्ज नहीं होते हैं। जिस व्यक्ति को हल्का लक्षण है या हाई रिस्क कॉन्टेक्ट है तो ऐसे व्यक्ति टेस्ट जरूर करवाते हैं।

पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव , खुद को किया आइसोलेट

जैन ने कहा कि कई जिलों में देखने मिला है कि कम टेस्ट होने के बाद वहां पॉजिटिविटी रेट डबल हो गया। ICMR की गाइडलाइन्स के मुताबिक जितने टेस्ट जनसंख्या के हिसाब से करने को कहा गया है अब भी दिल्ली में 3 गुना ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। टेस्ट का कोई मसला नहीं है। जो टेस्ट करवाना चाहता है उसे टेस्ट के लिए मना नहीं किया जाता है। हालांकि वीकेंड कर्फ़्यू में कम लोग ही टेस्ट करवाने आते हैं।

Exit mobile version