Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रीराम की नगरी में बने ढाई लाख से अधिक शौचालय, अधिकांश गांव ओडीएफ घोषित

Ayodhya

Ayodhya

अयोध्या। श्रीराम नगरी अयोध्या (Ayodhya) में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलायी जा रही ओडीएफ प्लस योजना काफी लाभप्रद साबित हो रही है। केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत वर्ष 2012 से मार्च 2024 तक अयोध्या जिले के 2,57,660 घरों को ओडीएफ योजना के तहत आच्छादित किया गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने व ग्रामीणों को खुले में शौच करने से रोकने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से वर्ष 2012 में केन्द्र सरकार की ओर से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्रामीणों को शौचालय का निर्माण करने के लिए स्वच्छ शौचालय योजना के तहत निर्माण राशि उपलब्ध कराई थी।

हालांकि पहले यह राशि काफी कम थी, किन्तु बाद में सरकार ने निर्माण राशि को बढ़ा दिया था। इसका प्रतिफल यह रहा कि अयोध्या जनपद में यदि देखा जाय तो वर्ष 2012 से लेकर अब तक अयोध्या (Ayodhya) जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 2,57,660 स्वच्छ शौचालयों का निर्माण हो चुके हैं। जिले के अधिकांश गांव ओडीएफ घोषित हो चुके हैं।

स्वच्छ भारत मिशन के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण वर्तमान समय में स्वच्छ शौचालय का निर्माण फिलहाल ठप है। चुनाव बाद नया बजट आने के बाद अभी और घरों में स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा।

Exit mobile version