Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से अबतक 20 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

32 जिलों में कोविड संक्रमण के कोई केस नहीं

32 जिलों में कोविड संक्रमण के कोई केस नहीं

नई दिल्ली। प्राण घातक कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और विश्वभर में अब तक इसके कारण 20 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तथा 9.38 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। स्विट्ज़रलैंड में इस महामारी से 4.95 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 8646 लोगों की मौत हो चुकी है। मोरक्को में इस महामारी से 4.57 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 7888 लोगों की जान जा चुकी है।

मनोरंजन : शाहरुख खान को अपना आदर्श मानते हैं राजकुमार राव

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक नौ करोड़ 38 लाख 16 हजार 953 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 20 लाख 08 हजार 237 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

भोपाल में संजय यादव को लगाया गया पहला कोरोना वैक्सीन

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.35 करोड़ हो गयी है, जबकि करीब 3.92 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख 42 हजार हो गया। कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 79 हजार 715 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,52,093 हो गया है।9876 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वैक्सिनेशन अभियान का किया शुभारंभ

ऑस्ट्रिया में कोरोना से 3.90 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 6987 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सऊदी अरब में कोरोना से 3.64 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 6313 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 14,273, बोलीविया में 9571, मिस्र में 8473, ग्वाटेमाला में 5157 तथा चीन में 4,796 लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version