Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी के शपथ ग्रहण समारोह में 200 से अधिक VVIP गेस्ट, सोनिया-अखिलेश को भी निमंत्रण

लखनऊ। यूपी में प्रचंड जीत के बाद अब योगी आदित्यनाथ (Yogi) एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वे होली के बाद 21 मार्च को शपथ (Oth) ले सकते हैं। इस शपथ समारोह को भव्य बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में ये समारोह रखा जाएगा।

बताया जा रहा है कि इस शपथ समारोह में 45 हज़ार लोग शामिल हो सकते हैं। 200 से ज़्यादा VVIP की एक लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। खबर है कि योगी के शपथ समारोह में विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण दिया जाएगा।

इस खूबसूरत जगह में होगा योगी 2.0 मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण

सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, मायावती समेत विपक्ष के कई नेताओं को भेजा जाएगा निमंत्रण। इस सब के अलावा उन प्रदेश भर से लाभार्थियों को भी शामिल किया जाएगा जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से फायदा पहुंचा है।

पीएम मोदी से मिले योगी, शपथ ग्रहण समारोह में आने का दिया न्योता

बात दें की इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अभी एक टी 20 मैच भी आयोजित किया जा चुका है। इस स्टेडियम की क्षमता 50 हजार के करीब बताई गई है। लेकिन क्रिकेट का ये स्टेडियम अब योगी के दूसरे कार्यकाल का साक्षी बनने जा रहा है। यहां पर सीएम योगी तो शपथ लेंगे ही, उनके दूसरे संभावित मंत्री भी इसी मंच से शपथ लेंगे।

Exit mobile version