Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश के दैनिक मामलों में आया उछाल, 24 घंटे में आए 26 हजार से अधिक केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान 26 हजार से अधिक व्यक्ति कोविड से संक्रमित हुए हैं जबकि 28 हजार से अधिक संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि, कोविड परीक्षण का काम तेजी से चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 15 लाख 20 हजार 899 कोविड जांच की गयी हैं। इसके साथ ही देश में कुल 57,04,77,338 कोविड जांच हो चुकी हैं।

आम आदमी की रसोई में लगा महंगाई का तड़का, LPG सिलेंडर हुआ महंगा

वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 26,727 नए मामले सामने आये हैं। जबकि इस दौरान 277 मरीजों की मौत हुई हैं। इसी अवधि में 28,246 व्यक्ति कोविड संक्रमण से मुक्त हुये हैं। इस आंकड़े के साथ ही अब तक देश में मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3.37 करोड़ के पार पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 2 लाख 75 हजार 22 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 30 लाख 43 हजार 144 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 3 करोड़ 37 लाख 66 हजार 707 कुल मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 48 हजार 339 लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version