Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना के 29 हजार से अधिक नए केस, लखनऊ में 3058 मामले

corona in Uttar Pradesh

corona in Uttar Pradesh

यूपी में लगातार तीसरे दिन नए मरीजों की संख्या के अनुपात में डिस्चार्ज होने वाले लोग ज्यादा रहे। सोमवार को 29, 192 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं 38, 857 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

प्रदेश में अब तक कुल 13, 42, 413 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 10, 43, 134 लोग संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

KGMU में बढ़ेंगे 267 ऑक्सीजन वाले बेड, चिकित्सा मंत्री ने किया निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में वर्तमान में 2.85 लाख से अधिक एक्टिव केस बचे हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या में भी तीसरे दिन भी कमी आई है। सोमवार को प्रदेश में कुल 288 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई।

इस तरह अब तक कुल 13447 मरीजों की प्रदेश में मौत हो चुकी है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि एक सप्ताह से लगातार टेस्ट की संख्या बढ़ी है लेकिन मरीजों की संख्या में कमी आई है।

कोरोना कर्फ्यू के दौरान दफ्तरों में अधिकतम 50 फीसदी कर्मचारियों की इजाजत

रविवार को प्रदेश में कुल 22,9440 नमूनों जांच की गई है। इस तरह अब तक कुल 4, 15, 91, 659 नमूनों की जांच प्रदेश में हो चुकी है।

Exit mobile version