देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामलों की संख्या तीन लाख के पार है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,46,691 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2767 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 2,17,113 मरीज स्वस्थ हुए है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1,69,60,172 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 1,92,311 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुफ्त वैक्सीन का कार्यक्रम जारी रहेगा : पीएम मोदी
एक्टिव मरीजों की संख्या 26,82,751 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,40,85,110 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
लगातार घट रहा है रिकवरी रेट
कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ घटता रिकवरी रेट चिंता का विषय बन गया है। पिछले 15 दिनों से देश के रिकवरी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौजूदा समय में देश का रिकवरी रेट 83.04 प्रतिशत हो गया है।