केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 पर गठित उच्च स्तरीय मंत्री समूह की बुधवार को आयोजित 24 वीं बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, नागरिक विमानन मंत्री हरदीप एस. पुरी और स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे उपस्थित थे, जबकि जहाज रानी और जलमार्ग मंत्रालय के प्रभारी राज्य मंत्री मनसुख मांडविया और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय तथा नीति आयोग के सदस्य स्वास्थ्य डॉ. विनोद के. पॉल वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
विश्व में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की उपलब्धियों का विवरण देते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के 3 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। आज सुबह 9 बजे तक 9.43 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई।
नक्सलियों ने अपहृत तीनों महिला स्वास्थ्य कर्मियों को किया रिहा
उन्होंने बताया कि भारत ने वैक्सीन मैत्री के जरिए वैश्विक समुदाय को वैक्सीन की आपूर्ति की है। इसके अंतर्गत कोविड-19 वैक्सीन की 6.45 करोड़ खुराक 85 देशों को निर्यात की गई। 25 देशों को वाणिज्यिक अनुबंध के तहत 3.58 करोड़ खुराक की आपूर्ति की गई, 44 देशों को 1.04 करोड़ खुराक अनुदान के रूप में दी गई और 39 देशों को कोवैक्स के अंतर्गत 1.82 करोड़ खुराक दी गई।” उन्होंने यह भी बताया कि 149 जिलों में पिछले 7 दिनों में कोई मामला नहीं, 8 जिलों में पिछले 14 दिनों में, 3 जिलों में पिछले 21 दिनों में और 63 जिलों में पिछले 28 दिनों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कुल की गई जांच और स्वास्थ्य ढांचे की उपलब्धता के बारे में बताया कि अब तक हमने कुल 25 करोड़ 71 लाख 98 हजार 105 जांच की हैं और पिछले 24 घंटों में 13 लाख 64 हजार 205 जांच की गई। देश में इस समय कुल 2,449 प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें से 1230 सरकारी और 1219 निजी जांच प्रयोगशालाएं हैं।
कोचिंग बंद करने के विरोध में सैकड़ों छात्रों ने किया रास्ता जाम
डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की कोविड कंटेनमेंट और प्रबंधन के लिए मानक प्रचालन प्रक्रियाओं के प्रभावी पालन के सामूहिक प्रयास करने पर फोकस किया गया। इसके अलावा कोविड अनुकूल व्यवहार के प्रचार के पालन के लिए निजी अनुशासन पर बल दिया गया। भारत हाल ही के मामलों में आए उछाल पर काबू पा लेगा।