रेलवे भर्ती (Railways Recruitment) की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही काम की खबर है। भारतीय रेलवे ने अपरेंटिस के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर जाकर 24 सितंबर से 23 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस 9 सितंबर से शुरू है। यह वैकेंसी पूर्वी रेलवे की ओर से निकाली गई है।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए अपरेंटिस के कुल 3115 पद भरें जाएंगे। इन पदों में फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, कारपेंटर, रेफ्रिजरेटर और एसी मैकेनिक, मैकेनिक (डीजल), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक और मैकेनिक (मोटर वाहन) के हैं।
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए। वहीं आवेदक की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।
आवेदन फीस
सामान्य और ओबीसी के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है।
आवेदन
– पूर्वी रेलवे (Railways) की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर जाएं।
– यहां अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
– रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें।
– शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– फीस जमा करें और सबमिट करें।
चयन प्रक्रिया
अपरेंटिस के पदों पर आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा। शाॅर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।