Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार से अधिक नए मामले, 25613 हुये स्वस्थ

Corona

corona

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 हजार 156 नये मामले सामने आये है जबकि 25 हजार 613 मरीज स्वस्थ भी हुये। इस दौरान 298 मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख नौ हजार 237 है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 4126 नये केस मिले जिसके मुकाबले 4425 मरीज ठीक भी हुये।

इस दौरान 37 मरीजों ने दम तोड़ दिया। प्रयागराज में कोरोना के 984 नये मामलों के मुकाबले 1808 मरीज स्वस्थ हुये वहीं कानपुर में 1896 नये मरीज मिले जबकि 1287 स्वस्थ हुये। प्रयागराज में 19 और कानपुर में 16 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

CM योगी ने कहा- इम्यूनिटी बढ़ाने में परंपरागत चिकित्सा पैथी कारगर

वाराणसी में 1598 नये मामलों की अपेक्षा 1777 मरीज स्वस्थ हुये जबकि नौ की मौत हो गयी। गोरखपुर में 1198 नये मामले मिले जबकि 547 स्वस्थ हुये। नोएडा में 1478 नये मामलों की तुलना में सिर्फ 545 मरीज ठीक हुये वहीं 11 की मौत हो गयी। गाजियाबाद में भी 12 मरीजों की मौत हुयी।

पिछले 24 घंटे में राज्य में दो लाख 25 हजार 312 कोरोना टेस्ट किये गये जिसे मिलाकर यहां कोरोना टेस्ट की संख्या चार करोड़ 55 लाख तीन हजार 875 हो चुकी है। अब तक 12 लाख 17 हजार 952 मरीजो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है हालांकि इनमें से आठ लाख 96 हजार 477 लोग स्वस्थ हो चुके है जबकि 12 हजार 238 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version