Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में 24 घंटे में कोरोना से 199 की मौत, 37 हजार से अधिक नए मामले

navneet sehgal

navneet sehgal

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 199 की मौत हो गई जबकि 37,238 लोग नये संक्रमित पाये गये हैं ।

उत्तर प्रदेश में ढाई लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और करीब 70 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन में हैं।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि लखनऊ में कोरोना के 5682 नये मामले आये हैं तथा 7165 लोग ठीक हुये हैं । इसी तरह राज्य में पिछले 24 घंटे में 22,566 लोग ठीक भी हुये हैं।

बंगाल का ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को देना नहीं चलेगा : ममता

राज्य में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति, संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान तथा मेदांता अस्पताल के निदेशक भी कोरोना पॉजिटिव हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 2,25,236 की कोराना जांच की गई। अभी तक तीन करोड़ 93 लाख की जांच की गई है।

कोविड के इलाज के लिए Virafin इंजेक्शन के इस्तेमाल को DCGI ने दी मंजूरी

उन्होंने कहा कि राज्य में 95 लाख 64 हजार 90 को वैक्सीन की पहली डोज तथा 18 लाख 77 हजार 291 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

Exit mobile version