Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बैंक में नौकरी करने की है चाहत, तो फटाफट यहां करें अप्लाई

Banks

Banks

आपने ग्रेजुएशन कर लिया है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। खासतौर से जो युवा बैंक (Bank) में नौकरी करना चाहते उनके लिए यह खबर काफी अहम है। कई बैंकों (Banks) में वैकेंसी निकली है। पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन बैंक यूको बैंक में वैकेंसी निकली है। ऐसे में जो भी युवा आवेदन करना चाहते हैं वह इन बैंकों में अप्लाई कर सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में 2700 पदों पर भर्ती होनी है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in के जरिए से 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस 30 जून से शुरू है।बैंक ने वेबसाइट पर डिटेल नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

पीएनबी बैंक में ये पद अपरेंटिस के तहत भरे जाएंगे। जिसके लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि ओबीसी श्रेणी के कैंडिडेट को अधिकतम उम्र की सीमा में 3 साल की और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 195 ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट Bankofmaharashtra.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकतेहैं। वेदन करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

इंडियन बैंक (Indian Bank)

वहीं इंडियन बैंक ने अपरेंटिस के 1500 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 31 जुलाई तक चलेगी। जो उम्मीदवार इच्छुक हैं वह इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in के जरिए से आवेदन कर सकते हैं। अपरेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

शिक्षकों के आगे झुकी योगी सरकार, डिजिटल हाजिरी पर दिया जाएगा इतना ग्रेस पीरियड

इसके लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र 20 से 28 साल होनी चाहिए वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 3 साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवार को 10 साल की छूट मिलेगी।

यूको बैंक (UCO Bank)

इसके अलावा यूको बैंक में अपरेंटिस के 544 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू हो गई है जो 16 जुलाई तक जारी रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 28 साल होनी चाहिए। वहीं सभी आरक्षित उम्मीदवारों को उम्र सीमा में खास छूट दी जाएगी।

Exit mobile version