देश में कोरोना 43 हजार से अधिक संक्रमित
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 43 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
इस बीच गुरुवार को गुरुवार को 40 लाख 23 हजार 173 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 36 करोड़ 89 लाख 91 हजार 222 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,393 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ सात लाख 52 हजार 950 हो गया है। इस दौरान 44 हजार 459 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 98 लाख 88 हजार 284 हो गयी है। सक्रिय मामले 1977 घटकर चार लाख 58 हजार 727 हो गये हैं। इसी अवधि में 911 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख पांच हजार 939 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.49 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.19 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गयी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 171 घटने के बाद यह संख्या 117698 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 8815 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5889982 हो गयी है जबकि 439 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 124296 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 2216 बढ़कर 110616 हो गये हैं तथा 11414 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2900600 हो गयी है जबकि 142 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 14250 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 874 कम होकर 38752 रह गए हैं। वहीं 62 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 35663 हो गया है। राज्य में अब तक 2790453 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 411 घटकर 33665 रह गयी है तथा 57 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33253 हो गयी है। वहीं 2443141 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 31850 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1869417 हो गयी है जबकि 12946 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 512 घटकर 16143 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 17867 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1475208 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 266 घटकर 11206 हो गये हैं, जबकि अब तक 3714 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 614865 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 103 घटकर 4914 हो गये हैं। वहीं 978654 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि तीन और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13467 हो गयी है।
पंजाब में सक्रिय मामले 37 घटकर 1927 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 579111 हो गयी है जबकि 16157 मरीजों की जान जा चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 472 घटकर 1497 रह गये हैं तथा अब तक 10072 लोगाें की मौत हुई है, वहीं 812522 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।