नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है। पिछले 24 घंटों में साढ़े 60 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद मरीजों का कुल आंकड़ा 23 लाख के पार पहुंच गया है। 24 घंटे में कोरोना से 834 लोगों की मौत हुई जिसके बाद अब तक मरने वालों की संख्या 46 हजार के पार पहुंच गई है।
भारत में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23,29,638 पहुंच गया है। वहीं, 16,39,599 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं।
दर्दनाक हादसा : चलती बस में लगी आग, बच्चे समेत 5 लोगों की झुलसकर मौत
संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है जहां 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में मरीजों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार के पार पहुंच गई है।
वहीं तमिलनाडु में मरीजों की तादाद 3 लाख से ज्यादा हो गई है। आंध्र प्रदेश में करोना की रफ्तर डराने वाली है और आंकडा 2 लाख 35 हजार के पार पहुंच गया है।
पुलवामा में आंतकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, सेना का जवान शहीद
देश के 7 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के मामले 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। इसमें सबसे पहला नाम आता है महाराष्ट्र का जहां 5 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। इसके बाद तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल है।