नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 23,96,638 हो गया है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 66,999 नए मरीज बढ़े। एक दिन में मरीजों के मिलने की यह संख्या सबसे अधिक है।
एक दिन में 942 मरीजों की मौत भी हुई है। बुधवार को 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 57759 मरीज ठीक हो चुके। एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों का ये आंकड़ा सबसे अधिक है।
इंदौर में कोरोना के 188 नये मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 9 हजार से अधिक हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 53 हजार 622 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 4733 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 1,695,982 लोग रिकवर हो चुके हैं।
Spike of 66,999 cases and 942 deaths reported in India, in the last 24 hours.
The #COVID19 tally rises to 23,96,638 including 6,53,622 active cases, 16,95,982 discharged & 47,033 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/pZqVRf5uJR
— ANI (@ANI) August 13, 2020
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में सात लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई है। अब तक 2.65 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है।