Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में कोरोना से 47 हजार से अधिक की मौत, संक्रमितों की संख्या 24 लाख के पार

देश में कोरोना

देश में कोरोना से 47 हजार से अधिक की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 23,96,638 हो गया है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 66,999 नए मरीज बढ़े। एक दिन में मरीजों के मिलने की यह संख्या सबसे अधिक है।

एक दिन में 942 मरीजों की मौत भी हुई है। बुधवार को 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 57759 मरीज ठीक हो चुके। एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों का ये आंकड़ा सबसे अधिक है।

इंदौर में कोरोना के 188 नये मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 9 हजार से अधिक हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 53 हजार 622 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 4733 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 1,695,982 लोग रिकवर हो चुके हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में सात लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई है। अब तक 2.65 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Exit mobile version