Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में 50 प्रतिशत से ज्यादा होम आइसोलेशन में कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्य हुए

यूपी में 16 जनवरी को Amit mohan prasad,

यूपी में 16 जनवरी को

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 50 प्रतिशत से अधिक मरीजाें ने अस्पताओं में उपचार कराने की बजाय अपने घरो में रह कर इलाज कराने को प्राथमिकता दी है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरूवार को यहां बताया कि राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना के 57,598 मामले एक्टिव है जिसमें से 29,588 मरीज हाेम आइसोलेशन में है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1,11,453 लोग होम आइसोलेशन में थे, जिनमें 81,865 लोग होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर चुके है और वह स्वस्थ्य है।

देश में प्रति 10 लाख की आबादी में कोरोना संक्रमण से 49 दर्ज की गई मौतें

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी लाने के निर्देश दिये है। उन्हाेंने बताया कि राज्य में बुधवार को एक दिन में 1,36,803 सैम्पल की जांच की गयी। जिनमें से 90,262 एन्टीजन, आर0टी0पी0सी0आर0 तथा ट्रुनेट के माध्यम से की गयी है।

श्री प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 60,50,450 सैम्पल की जांच की गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 5,776 नये मामले आये है।

उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयाें में 2,588 लोग इलाज करा रहे है तथा सेमी पेड में 255 लोग इलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोग थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर साथ रखें। उन्होंने बताया कि यदि किसी को खांसी, बुखार या सांस फूले तो तत्काल हेल्पलाइन नं0 हेल्पलाइन नं0 18001805145 अथवा सी0एम0 हेल्पलाइन नं0 1076 पर सम्पर्क करें।

विवाहिता की जलती चिता छोड़कर फरार हुआ पति, पुलिस ने कब्जे में लिया अधजला शव

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 85,904 क्षेत्रों में 3,11,589 टीम दिवस के माध्यम से 2,10,52,372 घरों के 10,54,19,256 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगातार ई-संजीवनी पोर्टल का प्रयोग किया जा रहा है। कल 1,978 लोगों ने 24 घंटे में ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से परामर्श लिया, अब तक 57,189 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण बच्चों के टीकाकरण का कार्य प्रभावित हुआ है । सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूरी तरह से खुल गये है सभी अभिभावक अपने बच्चों को ले जाकर टीकाकरण का कार्य अवश्यक करा दे ताकि अन्य बिमारियों से भी वह सुरक्षित रह सके। उन्हाेंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश से क्रिटिकल केयर बेड की संख्या लगातार बढ़ायी जा रही है। किसी को भी कोविड संक्रमण के लक्षण होने पर तत्काल सरकारी व्यवस्था का लाभ उठाये जो पूरी तरह से निशुल्क है।

सऊदी अरब खैरात में अब पाकिस्‍तान को नहीं देगा पैसा, इमरान सरकार को बड़ा झटका

श्री प्रसाद ने कहा कि यदि सूंधने, स्वाद, बुखार, खांसी, सांस फूलने आदि के लक्षण दिखते है तो तत्काल जांच करायें या विभाग की हेल्पलाइन पर फोन करके चिकित्सीय सलाह ले सकते है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष एकजून से दो सितम्बर के मध्य 64,887 मेजर आपरेशन हुये थे, इस वर्ष भी इसी क्रम में कोविड संक्रमण के दौरान 43,960 मेजर आपरेशन हुए है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इस दौरान 99,255 माइनर आपरेशन हुए थे, इस वर्ष भी इसी क्रम में कोविड संक्रमण के दौरान 69,049 माइनर आपरेशन हुए थे। निजी चिकित्सकों के फीस की संशोधित दरें आज जारी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सभी प्रकार की दवाईयां उपलबध है।

Exit mobile version