नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों में दुनिया भर में 6 लाख से ज्यादा नए मरीज़ सामने आए है। वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक इस दौरान 9 हजार 593 लोगों की मौत हो गई।
उधर अमेरिका में हालात बिगड़ रहे हैं। वहां इन दिनों हर रोज़ करीब डेढ़ लाख नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में अब तक पांच करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि अब तक करीब 13 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
#COVID19TX Update: New cases steadily increasing. Hospitalizations and fatalities likely to rise higher. Texas is in a serious fight with #COVID19.
In the last 7 days #Texas averaged:
⬆️7,225 new cases per day
⬆️6,287 current hospitalizations
⬆️99 new fatalities reported per day pic.twitter.com/hqOglJ7n57— Texas DSHS (@TexasDSHS) November 12, 2020
कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका सबसे ऊपर
कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका सबसे ऊपर है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में डेढ़ लाख नए केस आए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत है। भारत में 87 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 43 हजार मामले बढ़े हैं। वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 24 घंटे में 34 हजार मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद फ्रांस, रूस और फिर स्पेन की बारी आती है।
अमेरिका में मचा हहाकार, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1500 से ज्यादा लोगों की मौत
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा दो लाख, 42 हजार, 577 हो चुका है। अमेरिका में इस वक्त 38 लाख 11 हजार 931 एक्टिव केस हैं जबकि 66 लाख 48 हजार 679 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। कई राज्यों में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। अमेरिका में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए तैयार की गई फाइजर कोरोना वैक्सीन को जल्द ही मंजूरी मिल सकती है।
यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़ी बस में घुसा कैंटर, 2 यात्रियों की मौत और कई घायल
भारत में कम हो रहे हैं कोरोना वायरस के केस
गुरुरुवार को भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 47,905 नए मामले सामने आए, जिनमें से 78 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं। सबसे अधिक 8,593 मामले दिल्ली से सामने आए हैं। दूसरे स्थान पर केरल और तीसरे पर महाराष्ट्र है। मंत्रालय ने कहा दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल देखी गई है और रोजाना संक्रमण के काफी अधिक मामले सामने आ रहे हैं। राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान अब तक सबसे अधिक 8,593 मामले सामने आए हैं। दिल्ली के बाद केरल में 7,007 और महाराष्ट्र में 4,907 नए मामले सामने आए हैं।