नई दिल्ली| राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (राज्य स्वास्थ्य समिति) के अंतर्गत सब हेल्थ सेंटर – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के पदों पर 6310 भर्तियां निकाली गई हैं। ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट पर होंगी। रिक्त पदों में 1044 पद टीएसपी और 5269 पद नॉन टीएसपी के लिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार rajswasthya.nic.in पर जाकर 16 सितंबर तक आवेदन करें।
चीनी रक्षा मंत्री से मिल सकते हैं राजनाथ सिंह, मॉस्को में हैं दोनों रक्षा मंत्री
- अधिकतम आयु सीमा में राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी व एमबीसी वर्ग को पांच वर्ष की छूट मिलेगी। राजस्थान की सभी वर्गों की महिलाओं को भी पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
- राजस्थान की एससी, एसटी, ओबीसी व एमबीसी वर्ग की महिलाओं को 10 साल की छूट मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता
- कम्युनिटी हेल्थ में बीएससी या नर्स (जीएनएम या बीएससी) या आयुवर्दे प्रैक्टिशनर (बीएएमएस)।
- सैलरी- 25 हजार रुपये प्रति माह
चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा में मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न आएंगे।
कंगना बोलीं-9 सितंबर को मुंबई आऊंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोके
आवेदन फीस
- अनारक्षित वर्ग (पुरुष व महिला) – 400 रुपये
- ओबीसी व एमबीसी क्रीमी लेयर- 400 रुपये
- ओबीसी व एमबीसी नॉन क्रीमी लेयर- 300 रुपये
- एससी- 300 रुपये
- एसटी – 300 रुपये
- दिव्यांग – 200 रुपये