राष्ट्रीय डेस्क. भारत में कोरोना महामारी की चपेट में अबतक 79 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं. देश में वायरस का हाहाकार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के कारण 1.19 लाख लोगों की अब तक जान जा चुकी है. लेकिन साथ ही भारत में अब तक 71 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं और रिकवरी दर में भी ज्यादा हो गयी है.
देश में कोरोना के 45,149 नए मामले, 71.37 लाख मरीज रोगमुक्त
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक कोरोना के 10,34,62,778 टेस्ट हो चुके हैं. इसमें 9,39,309 सेंपल की टेस्टिंग रविवार को की गई. आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 6.5 लाख है.
सोमवार सुबह जारी कोरोना के आंकड़े…
- 24 घंटे में आए नए मामले-45,149
- कोरोना के कुल मामले- 79,09,960
- 24 घंटे में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या- 480
- कुल मौतें- 1,19,014
- कुल एक्टिव केस- 6,53,717
- ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 71,37,229
दिल्ली में बड़ी उछाल, 38 दिन बाद मिले इतने ज्यादा केस
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस के 4,136 नए मामले सामने आए जो पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आए मामलों की सबसे अधिक संख्या है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस महामारी से मृतकों की संख्या 6,258 पहुंच गई है. यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में कोरोना वायरस के चार हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. शनिवार को 4,116 नए मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 4,086 मामले और बृहस्पतिवार को 3,882 मामले दर्ज किए गए थे.
कोविड-19 का पिछला एक दिन का सर्वाधिक वृद्धि आंकड़ा 17 सितंबर को था जब 4432 नए मरीज सामने आए थे. 19 सितंबर से 23 अक्टूबर तक नए मामले 4000 के नीचे रहे. बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से 33 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,258 पहुंच गई है. इसके अनुसार रविवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 26,744 हो गई है जबकि पिछले दिन यह संख्या 26,467 थी. मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,56,656 हो गई है. यहां अब तक 3,23,654 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
केरल में संक्रमण के 6,843 नए केस
केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,843 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,79,991 हो गई. इसके अलावा महामारी से 26 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,332 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के 96,585 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 2,94,910 मरीजों की मौत हो चुकी है.
तमिलनाडु में 7.09 लाख केस
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नए मामलों में रविवार को भी गिरावट जारी रही और 2,869 नए मरीज सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामले 7.09 लाख हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 31 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक इस महामारी से 10,924 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, राज्य में पिछले कुछ सप्ताह से कोविड-19 के मामलों में गिरावट आ रही है.
शनिवार को भी राज्य को कोविड-19 के 3,000 से कम (2,886) मामले आए थे. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और रविवार को विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल केन्द्रों से 4,019 मरीजों को छुट्टी दी गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक 6.67 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. फिलहाल 30,606 मरीज उपाचाराधीन हैं.
जम्मू कश्मीर में 8 मरीजों की मौत
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 532 नए मामले सामने आए जिसके बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91,861 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से आठ और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 1,438 पर पहुंच गई. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से 177 जम्मू के और 355 कश्मीर घाटी के हैं. उन्होंने बताया कि अभी कोविड-19 के 7,565 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 82,858 मरीज ठीक हो चुके हैं.
आंध्र में कोरोना के 3,585 मरीज हुए ठीक
आंध्र प्रदेश में रविवार को सुबह नौ बजे तक पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,997 नए मामले सामने आए, कोविड-19 के 21 मरीजों की मौत हो गई और 3,585 मरीज ठीक हो गए. ताजा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन में कहा गया कि इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8.07 लाख हो गई. राज्य में अब तक इस महामारी से 6,587 मरीजों की मौत हो चुकी है और 7.69 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. बुलेटिन के अनुसार अभी 30,860 मरीजों का इलाज चल रहा है.
कर्नाटक में कोरोना के 4,471 नए केस
कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,439 नए मामले सामने आए तथा 32 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8.02 लाख तक पहुंच गई, जबकि मृतकों की संख्या 10,905 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को कोविड-19 के 10,106 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 7.10 लाख लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
विभाग के अनुसार, राज्य में अभी 81,050 मरीजों का इलाज चल रहा है. उनमें से 939 आईसीयू में हैं. बेंगलुरु शहरी जिले में रविवार को 2,468 नए मरीज सामने आए. शहर में अबतक 3.25 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 3,734 की मौत हो गई, जबकि 2.70 लाख लोग स्वस्थ हो गए और 51,672 मरीज उपचाराधीन हैं.