नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना (Corona) अपने पैर तेजी से पसारने लगा है। रोजाना हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 8000 से ज्यादा कोरोना (Corona) के नए मामले दर्ज हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने इसकी जानकारी दी है। मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को कोविड-19 (Covid-19) के 8582 नए केस सामने आए हैं, जो शनिवार की तुलना में ज्यादा हैं। शनिवार को कोरोना का यह आंकड़ा 8329 था।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटों में 4 मरीजों की मौत हुई है। मौत के इन आंकड़ों के बाद देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 5,24,761 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मौत का प्रतिशत 1.21 है। मंत्रालय के मुताबिक, बीते दिन कोविड से 4435 लोग ठीक भी हुए हैं। नए आंकड़ों के साथ ही देश में संक्रमण से रिकवर होने वालों का आंकड़ा 4,26,52,743 पर पहुंच गया है।
वहीं, एक्टिव केस की बात करें तो देश में कोरोना से फिलहाल 44000 से ज्यादा यानी 44,513 लोग जूझ रहे हैं। एक्टिव मरीज कुल मामलों की तुलना में 0.10 प्रतिशत हैं। गौरतलब है कि भारत में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.71% है। जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 2.02% है।
मुस्लिम धर्म गुरु गिरफ्तार, नूपुर शर्मा का सिर कलम करने का किया था आह्वान
वहीं, रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि पूरे भारत में अब तक 195.07 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 13,04,427 वैक्सीन डोज सिर्फ पिछले 24 घंटों के दौरान लगाई गई है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 85.48 करोड़ (85,48,59,461) हो गया है। इनमें शनिवार को जांचे गए 3,16,179 सैंपल्स भी शामिल हैं।