Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इजरायल में कोरोना से 84 हजार से अधिक लोग संक्रमित, 60 हजार के करीब मरीज रोगमुक्त

यरुशलम। इजरायल में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 1720 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 84,722 पर पहुंच गया।

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में इस संक्रमण के 1720 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसके साथ ही इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 84,722 हो गयी है तथा इस दौरान 13 कोरोना मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या अब 613 हो गयी हैं।

भाजपा नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,465 और लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और इसके साथ ही इस जानलेवा विषाणु से निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 58,998 हो गया है। देश में इस समय कोरोना के 25,108 सक्रिय मामले हैं।

 

Exit mobile version