Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में दूसरे दिन भी कोरोना के 90 हजार से अधिक नए मामले, 70 हजार से ज्यादा रोगमुक्त

नयी दिल्ली। देश में कोरोना की विकरालता थमने का नाम नहीं ले रही है और इसके प्रकोप के बढ़ते रफ्तार का अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि दो दिनों से लगातार 90 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं हालांकि राहत की बात यह भी है कि इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या भी करीब 70 हजार अथवा इससे अधिक के औसत पर बनी हुई है।

इससे पहले रविवार को देश भर में कोरोना संक्रमण के 90,632 मामले आये थे। संक्रमितों की संख्या 42 लाख से अधिक होने के बाद इस महामारी से प्रभावित देशों की सूची में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों का आंकड़ा अभी 62,75,643 पर पहुंच गया है जबकि तीसरे स्थान पर ब्राजील में यह संख्या 41,37,521 है।

नयी शिक्षा नीति देश की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बनाई गई है : मोदी

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 90,802 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 42,04,613 हो गया। इसी अवधि में

69,564 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 32,50,429 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 20,222 बढ़कर 8,82,542 हो गये हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,016 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 71,642 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 20.99 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.31 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.70 प्रतिशत है।

राहुल गांधी का हमला, बोले- कोरोना के बिगड़ते हालात, कफन के लिए लगी कतार

कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 15,196 बढ़कर 2,36,208 हो गयी तथा 328 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 26,604 हो गया। इस दौरान 7826 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,44,400 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1191 कम होने से सक्रिय मामले 99,689 रह गये। राज्य में अब तक 4417 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 3,94,019 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 351 की वृद्धि हुई है और यहां अब 99,285 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 6393 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,92,873 लोग स्वस्थ हुए हैं।

नोवाक जोकोविच ने महिला अधिकारी को मारी गेंद, यूएस ओपन टूर्नामेंट से हुए बाहर

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 1662 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 61,625 हो गये हैं तथा इस महामारी से 3920 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,00,738 मरीज ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 51,458 हो गयी है तथा 7836 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 4,04,186 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 31,635 सक्रिय मामले हैं और 895 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,10,241 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। ओडिशा में सक्रिय मामले 27,121 हो गये हैं और 546 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 96,364 हो गयी है।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने दी कंगना रनौत को पुलिस प्रोटेक्शन

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 23,218 सक्रिय मामले हैं तथा 3562 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,54,008 लोग स्वस्थ हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 22,743 हो गये तथा 347 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 64,751 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 1039 बढ़ने से यह संख्या 2,09,09 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4567 हो गयी है तथा अब तक 1,65,973 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

मध्य प्रदेश : खाद्य अधिकारी की कोरोना से मौत, SGPGI में चल रहा था इलाज

बिहार में सक्रिय मामले 16,443 हो गये हैं। राज्य में 750 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,30,485 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 16,334 हैं तथा 3105 लोगों की मौत हुई है और 84,631 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। इसके बाद पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 16,156 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 45,455 हो गयी है जबकि अब तक 1862 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1572, राजस्थान में 1137, हरियाणा में 806, जम्मू-कश्मीर में 784, झारखंड में 469, छत्तीसगढ़ में 380, असम में 360, उत्तराखंड में 341, पुड्डुचेरी में 314, गोवा में 236, त्रिपुरा में 149, चंडीगढ़ में 71, हिमाचल प्रदेश में 55, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 50, मणिपुर में 38, लद्दाख में 35, मेघालय में 16, नागालैंड में 10, अरुणाचल प्रदेश में आठ, सिक्किम में पांच तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Exit mobile version