राज्य सरकार ने देर रात को पांच जिलों के जिलाधिकारी समेत कई आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इस दौरान कई अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारियों से मुक्त किया गया है।
उत्तर प्रदेश में कई आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले के बाद देर रात को सहकारिता, वन विभाग, दुग्ध विभाग और पर्यटन सहित कई बड़े विभागों में बड़ा बदलाव किया है। इसके साथ ही पांच जिलों के जिलाधिकरियों के बदले हुए हैं, इनमें राकेश सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद, अरविंद चौरसिया जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी, अंकित अग्रवाल डीएम एटा, शैलेंद्र सिंह डीएम मुरादाबाद और बालकृष्ण त्रिपाठी को जिलाधिकारी अमरोहा बनाया गया है।
ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के लिए अखंड पाठ शुरू, शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इनके अलावा आईएएस मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव पर्यटन के साथ महानिदेशक पर्यटन का अतिरिक्त प्रभार। बीएल मीणा प्रमुख सचिव समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण से प्रमुख सचिव सहकारिता। एमवीएस रामीरेड्डी प्रमुख सचिव सहकारिता से प्रमुख उद्यान। मनोज सिंह प्रमुख सचिव उद्यान से प्रमुख सचिव वन। सुधीर गर्ग प्रमुख सचिव वन से प्रमुख सचिव पशुधन, दुग्ध विकास मत्स्य व समन्वय। सुभाष चंद शर्मा मंडलायुक्त झांसी से प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा।
मॉरिशस के पूर्व प्रधानमंत्री का निधन, PM मोदी ने जताया दुख
अजय शंकर पांडे डीएम गाजियाबाद से मंडलायुक्त झांसी। के. रविंद्र नायक प्रमुख सचिव व आयुक्त ग्राम विकास से प्रमुख सचिव समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण। विभा चहल डीएम एटा से अपर निदेशक आईसीडीएस। आरके पांडे डीएम बिजनौर से विशेष सचिव आबकारी। एनजी रवि सचिव व महानिदेशक पर्यटन से मंडलायुक्त गोरखपुर। जयंत नार्लिकर मंडलायुक्त गोरखपुर से अपने मूल कैडर में वापस।