Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तमंचे की नोंक पर पेट्रोल पम्प पर पचास हजार से अधिक की लूट, दहशत

loot

loot

प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में लालगंज-कालाकांकर हाइवे पर बुधवार को तीन नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पम्प पर पचास हजार से अधिक नकदी की लूट को अंजाम दिया। तमंचे से लैस नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन से रूपये से भरा बैग लेकर चम्पत हो गये। दिनदहाड़े पेट्रोल पम्प पर लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी।

बेलहा निवासी विष्णु सिंह बेलहा में श्रीशक्ति फ्यूल स्टेशन के प्रोपाइटर है। बुधवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे कोतवाली के तिना निवासी सेल्समैन राजन पाल पेट्रोल पम्प पर मौजूद था। इस बीच तीन नकाबपोश बदमाश बाइक से पेट्रोल लेने के बहाने आये। देखते ही देखते बदमाशों ने तमंचे निकाल लिये और सेल्समैन को दहशत में लेकर उसके पास मौजूद रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये।

लूट की सूचना मिलते ही सीओ जगमोहन तथा कोतवाल कमलेश पाल पेट्रोल पम्प पर फोर्स के साथ पहुंचे। फरार होते समय बदमाशों की जेब से मौके पर तीन कारतूस भी गिर गया। घटना को लेकर पेट्रोल पम्प के संचालक विष्णु सिंह का कहना है कि पचास हजार से अधिक की लूट हुई है। हिसाब किताब मिलाकर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

बता दें, अभी 18 सितम्बर को नगर के एक इण्टर कालेज में भी बदमाशों ने असलहे की नोक पर एक शिक्षिका के साथ चैन छिनैती की दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया था। उस घटना में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। सीओ लालगंज जगमोहन का कहना है सेल्समैन से रूपये की छिनैती की सूचना पर जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version