लखनऊ में फैली कोविड महामारी के संकट के बीच आज केजीएमयू में कार्यरत रहे सौ से ज्यादा संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद संविदा कर्मियों ने केजीएमयू के प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन कर अपनी बातों को रखा।
केजीएमयू में कार्यरत रहे संविदा कर्मी विजय गुप्ता और हसन मिर्जा ने बताया कि बीते माह एजेंसियों के माध्यम से सौ से ज्यादा संविदा कर्मियों को रखा गया था और अब उनके लिए नोटिस चस्पा कर आगे कार्य में ना आने की जानकारी दी गई है।
शिक्षामंत्री के भाई ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद से दिया इस्तीफा, नियुक्ति पर उठे थे सवाल
उन्होंने बताया कि नोटिस जारी होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने केजीएमयू प्रशासन से बातचीत करने का प्रयास किया। लेकिन उनका कहना है आप अपनी एजेंसियों से वार्ता करें। कोविड महामारी में संविदा पर नौकरी से हटाये जाने पर वे कहाँ जायेंगे।
संविदा कर्मियों ने प्रशासनिक भवन के बाहर बैठकर धरना करते हुए कहा कि जब तक उन्हें दोबारा कार्य पत्र नहीं मिलेगा, वे प्रदर्शन करते रहेंगे।