Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डेढ़ दर्जन से अधिक जुआरी रंगे हाथों धरे गए, हजारों नकदी और ताश के पत्ते बरामद

gamblers arrested

gamblers arrested

लखनऊ। राजधानी की बंथरा और जानकीपुरम पुलिस ने जुआरियों को रंगे हांथो गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे और मालफड से हजारों रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं।

थाना प्रभारी बंथरा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जुआरियों की गिरफ्तारी के लिए ग्राम बंथरा डीके पैलेस के पीछे छापेमारी की कार्रवाई की थी। पुलिस की कार्रवाई देख आरोपित मौके से भागने का प्रयास करने लगे।

इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को घेराबन्दी कर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम ग्राम दादूपुर बंथरा निवासी पंकज, ग्राम बंथरा निवासी जहीर, मनोज कुमार बताया है। आरोपितों के कब्जे और मालफड़ से पुलिस टीम ने सैकड़ों रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद किए हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम ठगी करने वाला जालसाज को पुलिस ने दबोचा

वहीं जानकीपुरम पुलिस ने शुक्रवार को ग्राम गुडियन का पुरवा से स्थानीय निवासी राज कुमार कश्यप, मिथुन और बब्लू कश्यप बताया है। इसके अतिरिक्त बाजारखाला पुलिस ने शुक्रवार को बैरागी टोला खाली मैदान से जुआ खेलने के आरोप में पुराना हैदरगंज निवासी इरफान, बैरागी टोला निवासी पंकज साहू, कन्हैया, दीपू, रंजीत, दिलीप, कमलेश, राहुल, हरिशंकर, राकेश साहू, पप्पू और संजू को गिरफ्तार किया है। वहीं नाका पुलिस ने शुक्रवार को नवयुग स्कूल के पास कूडा घर के सामने से वसीरतगंज निवासी विजय कुमार, राजेन्द्र नगर निवासी अनूप और राहुल को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों के कब्जे से सैकड़ों रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। सभी मामलों में स्थानीय पुलिस आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version