Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक हजार से ज्यादा बूथ हो रहे तैयार, पहले चरण में 51 लाख लोगों को लगेगा टीका

vaccination booth in delhi

vaccination booth in delhi

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतेजार कर रही है। इसी क्रम में देश की राजधानी दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में इलाके में पहला टीकाकरण का बूथ बन गया है। राजधानी के लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए एक हजार से ज्यादा बूथ तैयार किए जा रहे हैं। इनमें से पहला बूथ दक्षिणी दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके में बन गया है। श्रीनिवासपुरी में तैयार हुए पहले टीकाकरण बूथ में तीन कमरे की व्यवस्था की गई है।

अनियंत्रित ट्रक बिजली के खम्बे से टकराया, करंट लगने से चालक की मौत

पहला कमर वेटिंग रूम होगा। वेटिंग रूम में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को पंजीकरण होगा। यहां आने वाले व्यक्ति की आईडी के मिलान के लिए अलग अलग डेस्क के साथ ऑफिसर तैनात किए गए हैं।  दिल्ली में हर बूथ पर एक दिन में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद पहले चरण में 51 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी।

मिट्टी की ढाय गिरने से तीन बच्चों की मौत, सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया

दूसरा कमरा वह होगा जहां वैक्सीन लगाई जाएगी और तीसरे कमरे में वैक्सीन देने के बाद व्यक्ति को कुछ समय के लिए वहां बिठाकर यह देखा जाएगा कि कहीं उसे कोई दुष्प्रभाव तो नहीं दिख रहे हैं। सभी टीकाकरण बूथ इसी तर्ज पर तैयार होंगे। वैक्सीन भंडारण के लिए राजीव गांधी सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

कन्नौज में इत्र के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ो का माल जलकर खाक

दिल्ली में पहले चरण में कुल 51 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन भंडारण के लिए राजीव गांधी सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रंटलाईन वर्कर के अलावा 50 साल या इससे अधिक आयु वाले लोगों और पहले से दूसरी बीमारियों से पीड़ित ऐसे लोगों को भी टीका दिया जाएगा।

Exit mobile version