नई दिल्ली| आयकर विभाग ने शु्क्रवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अभी तक 24 लाख से अधिक करदाताओं को 88,652 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं। इसमें 23.05 लाख करदाताओं को जारी किया गया 28,180 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) और 1.58 लाख से अधिक करदाताओं को जारी किया गया 60,472 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर शामिल है।
मंत्री रविशंकर प्रसाद: देश को सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में दुनिया का बनाए प्रमुख केन्द्र
आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ”सीबीडीटी ने एक अप्रैल 2020 से अब तक 24.64 लाख से अधिक करदाताओं को 88,652 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं। कुल 23,05,726 मामलों में 28,180 करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए हैं और 1,58,280 मामलों में 60,472 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट रिफंड जारी किए गए हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) व्यक्तिगत आयकर और कॉरपोरेट कर व्यवस्था का संचालन करता है।
ईटीएफ से जून तिमाही में 1.5 अरब डॉलर की हुई शुद्ध निकासी
सीबीडीटी ने कहा, ”इस मामले में करदाताओं की समस्याओं को कम करने के लिए बोर्ड… समयसीमा में ढील देता है और निर्देश देता है कि जो रिटर्न आकलन वर्ष 2017-18 तक के वैध तरीके से ‘रिफंड दावों के साथ फाइल किये गए उन सभी रिटर्न का जिनका निपटान नहीं किया जा सका है और जिस पर समय के साथ कुछ पाबंदियां हैं, संबद्ध प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त/मुख्य आयकर आयुक्त की पूर्व प्रशासनिक मंजूरी के साथ करदाताओं को 31 अक्टूबर 2020 तक भेजा जा सकता है।