मुरैना। जिले के जौरा क्षेत्र में क्वारी नदी पर बना रेलवे का (नैरोगेज लाइन) पुल अचानक ढह (Railway Bridge Collapsed) गया। इससे पुल को डिस्मेंटल कर रहे 7 मजदूर 50 फीट नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जौरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पांच को गंभीर हालत में मुरैना के जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटनाक्रम के मुताबिक सिकरौदा में छोटी रेलवे लाइन का कुंवारी नदी पर पुल (Railway Bridge) बना है। लेकिन ब्रॉडगेज रेलवे ट्रेक डलने के बाद नेरोगेज रेलवे ट्रेक अनुपयोगी हो गया था। इसलिए रेलवे इस पुल को डिस्मेंटल करवा रहा था।
कुछ दिन पहले ही रेलवे ने पुल से लोहे की एंगल व गर्डर आदि को मजदूरों से खुलवाना शुरू कर दिया। लेकिन मंगल सुबह अचानक पुल (Railway Bridge) ढह गया।
80 साल के बुजुर्ग ने 34 साल की दुल्हन से रचाई शादी, सोशल मीडिया से परवान चढ़ा था प्यार
जिससे पुल के एंगल खोल रहे मजदूर पुल से करीब 50 फीट नीचे गिर गए। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत जौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल होने वाले मजदूरों की संख्या 7 है।