Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Morocco Earthquake: अब तक 2800 से अधिक लोगों की मौत, स्पेन-ब्रिटेन की टीमें भी कर रहीं बचाव कार्य

Morocco earthquake

earthquake in Morocco

अमीज़मिज़। मोरक्को में विनाशकारी भूकंप (Morocco Earthquake) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,862 और घायलों की संख्या 2,562 हो गई है।

मोरक्को सरकार द्वारा सोमवार को जारी नवीनतम बयान में यह जानकारी दी गई। स्पेन और ब्रिटेन द्वारा भेजी गई बचाव टीमें भूकंप के केंद्र के पास अमीज़मिज़ गांव में पहुंच गई हैं।

भूकंप (Earthquake) प्रभावित पुराने शहर मराकेश और अन्य भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के बीच हेलीकॉप्टरों को घूमते देखा जा सकता है। बयान के अनुसार सबसे अधिक प्रभावित पर्वतीय क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए बचाव और राहत प्रयास भी जारी हैं।

तीन लाख से भी ज्यादा प्रभावित : डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि इस आपदा से तीन लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। स्पेन ने कहा कि 56 अधिकारी और चार खोजी कुत्ते मोरक्को पहुंचे हैं, जबकि 30 लोगों और चार कुत्तों की दूसरी टीम वहां जा रही है।

Morocco Earthquake: मृतकों का आंकड़ा 2100 के पार, 2059 घायल

ब्रिटेन ने कहा कि वह 60 खोज-और-बचाव विशेषज्ञों और चार कुत्तों के साथ-साथ चार-व्यक्ति की चिकित्सा मूल्यांकन टीम को तैनात कर रहा है। कतर ने यह भी कहा कि उसकी खोज एवं बचाव टीम मोरक्को के लिए रवाना हो गई है।

Exit mobile version