Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NIA का मोस्ट वांटेड ISIS आतंकी रिजवान अली गिरफ्तार, 3 लाख रुपये का इनाम था घोषित

Rizwan Ali

Rizwan Ali

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के आतंकी रिजवान ( Rizwan Ali ) को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए आतंकी पर 3 लाख रुपये का इनाम था। वह NIA की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था। आतंकी रिजवान दिल्ली के दरियागंज इलाके का रहने वाला है।

सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को एनआईए के वांछित आतंकी रिजवान अली (Rizwan Ali) के बारे में सूचना मिली थी कि रिजवान रात को बायोडायवर्सिटी पार्क, गंगा बक्श मार्ग पर आने वाला है। सूचना के बाद ट्रैप लगाकर करीब 11 बजे गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उसके पास से ।30 बोर की एक स्टार पिस्टल, 3 कारतूस और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनका डेटा खंगाला जा रहा है। रिजवान अली पर NIA ने UAPA के तहत मुकदमा दर्ज कर उस पर 3 लाख का इनाम घोषित किया हुआ था। वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी रिजवान के खिलाफ UAPA और Explosive Act में मामला दर्ज किया हुआ था।

IED एक्सपर्ट है आतंकी है रिजवान (Rizwan Ali) 

आतंकी रिजवान (Rizwan Ali) को जांच एजेंसी NIA ने वॉन्टेड घोषित किया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि पुणे मॉड्यूल के आतंकियों ने दिल्ली में भी कई जगह आईईडी बनाकर उसकी टेस्टिंग की थी। वह एक IED एक्सपर्ट आतंकी है। फिलहाल आतंकी से स्पेशल सेल की टीम और केंद्रीय जांच एजेंसी पूछताछ कर रहीं हैं।

मनीष सीसोदिया को मिली जमानत, 17 महीने बाद जेल से आएंगे बाहर

रिजवान और उसके साथियों ने दिल्ली के यमुना बैंक में IED ब्लास्ट की टेस्टिंग की थी। साथ ही उन्होंने दिल्ली के ओखला इलाके में भी IED ब्लास्ट की टेस्टिंग की थी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी IED ब्लास्ट की टेस्टिंग की थी।

Exit mobile version