Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हैंडपंप पर नहाने गई मां-बेटी की करंट लगने से मौत, मचा कोहराम

Electrocution

Two people died due to electrocution from high tension wire

बांदा। जिले में मां-बेटी की करेंट (Electric Shock) की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा कि दोनों घर के बाहर लगे हैंडपंप में नहाने गई थीं। उसी दौरान पास में लगे खंभे से एक सपोर्टिंग तार में करेंट उतर आया, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार को ढांढस दिया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लापरवाही पर बिजली विभाग के ठेकेदार और सुपरवाइजर पर केस दर्ज किया है।

घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। मामला बदौसा थाना क्षेत्र के चंदौर के मजरा गरगपुर का है। यहां की रहने वाली 55 साल की उर्मिला अपनी 19 साल की बेटी रेखा के साथ दरवाजे पर लगे हैंडपंप पर नहा रही थी। उसी दौरान पास में लगे बिजली के खंभे से घरों के लिए गए कनेक्शन का सपोर्ट वायर में करेंट (Electric Shock) दौड़ रहा था, जिसकी चपेट में पहले मां उर्मिला आई।

उसे बचाने के लिए दौड़ी बेटी भी करेंट की चपेट में आ गई। हादसे में दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन बंद कराई। साथ ही गंभीर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले लाइन खींची गई। हमने मना किया कि तार नीचे है कोई हादसा हो सकता है। इसी लापरवाही के चलते हादसा हुआ है।

बिजली विभाग के ठेकेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ केस दर्ज

परिजनों ने यह भी बताया कि उर्मिला के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। मृतका की बेटी की शादी होनी थी। सूचना पर तहसीलदार अतर्रा और SHO सविता श्रीवास्तव मौके पर पहुचीं, जिन्होंने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सविता श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुचीं, परिजनों ने जो तहरीर दी है उसमें बिजली विभाग के ठेकेदार और सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version