हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के जल्ला गांव में मां और मासूम बच्ची की संदिग्ध मौत के मामले में मंगलवार को पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कुरारा क्षेत्र के जल्ला गांव में क्षेत्र के जल्ला गांव में रक्षाबंधन के दिन गांव निवासी अंकित उर्फ धर्मेन्द्र तिवारी की पत्नी शानू तिवारी 24 वर्ष व पुत्री रश्मि एक वर्ष की घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। जिसकी जानकारी रात 09 बजे ग्रामीणों व पुलिस को हो पाई थी। मृतका के मायके वाले लगातार दहेज उत्पीड़न को लेकर हत्या करने का दावा कर रहे थे। लेकिन ससुराली जन आत्महत्या का रूप दे रहे थे। संदिग्ध हालात में थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कोभेज दिया था। एक घर मे दो हत्या हो ने से गांव में सनसनी फैल गयी तथा लोग कई तरह की चर्चा करने लगे। कोई आत्महत्या तो कोई हत्या की बात कह रहे थे।
मृतका के पिता लखन लाल त्रिवेदी पुत्र रामखिलावन त्रिवेदी निवासी कनवारा जनपद बांदा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मैंने अपनी पुत्री शानू की शादी वर्ष 2019 में 21 अप्रैल को जल्ला गांव निवासी अंकित उर्फ धर्मेन्द्र तिवारी पुत्र रामवतार तिवारी के साथ कि थी।
अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था। लेकिन ससुराल के लोग सन्तुष्ट नही थे। तथा अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। जब मैंने असर्मथता जताई तो रक्षाबंधन के दिन रविवार को मेरी पुत्री की व मेरी नातिन की हत्या कर शव पंखे से लटका दिया था। तथा हत्या को आत्महत्या का झूठा प्रचार कर प्रशासन को गुमराह कर दिया। वही पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति अंकित उर्फ धर्मेन्द्र तिवारी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धारा 3/4 डीपीएफ, 302, 498ए, 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वही ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अंकित उर्फ धर्मेन्द्र शराब का लती है। उसने रक्षाबंधन के दिन मासूम बच्ची को पटक दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी।
इसके बाद पत्नी ने हत्या में रिपोर्ट की बात कही है। तो उसके ऊपर भी हमला कर मार डाला तथा पंखे से आत्महत्या का नमूना बनाया । जब कि मृतका के परिजन हत्या की बात सुबह से कर रहै थे। अब मुकदमा भी दर्ज हो गया है। अब पुलिस मामले की तह तक पहंच पाती हैं कि नहीं। नव विवाहिता व मासूम को पुलिस से न्याय की आस है।