लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अति सुरक्षित क्षेत्र विधानभवन के सामने शुक्रवार शाम दो महिलाओं ने आत्मदाह का प्रयास किया जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बनी हुयी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हजरतगंज क्षेत्र में लोकभवन के गेट नम्बर तीन के सामने दो महिलाओं ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा ली। वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने आनन फानन में आग बुझाई।
महिलाओं को श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत गंभीर बनी हुयी है।
उन्होने बताया कि आत्मदाह करने वाली महिलायें मां बेटी बतायी जा रही है जो अमेठी के जामो क्षेत्र की निवासी है। नाली के विवाद में दबंगो के उत्पीड़न से आजिज आकर उन्होने लखनऊ आकर आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।