इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बसरेहर इलाके में सोमवार को करंट (Electrocution) लगने से एक महिला और उसकी आठ माह की मासूम बेटी की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वजीरपुर गांव निवासी रानी देवी (25) अपनी आठ माह की पुत्री परी को शौच कराने के बाद टुल्लू पंप चालू करने के लिये प्लग लगा रही थी कि करंट (Electrocution) लगने से दोनो झुलस कर अचेत हो गयी।
परिजन और ग्रामीण दोनो को लेकर बसरेहर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां प्रभारी डॉ विकास सचान ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। महिला का पति ऋषि कुमार बसरेहर में किसी दुकान पर काम करके जीवन यापन करता है।