Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धारदार हथियार से मां-बेटी की हत्या

murder

Murder

सुलतानपुर। लंभुआ कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय कस्बे में सरेराह घर में घूसकर एक महिला और उसकी बेटी की हत्या (Murder) कर दी गई। दोहरे हत्याकांड से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा घटनास्थल का जायेजा लिया।

लंभुआ कस्बे के निवासी रामसुख मौर्या सब्जी की दुकान लगाकर परिवार चलाता है। उसने बताया कि रोजाना की तरह मंगलवार को जब वह सब्जी बेच रहा था तभी उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी शकुंतला (50) और बेटी विजयलक्ष्मी (21) घर में घुसकर किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। वह आनन-फानन में घर पहुंचा तो पत्नी और बेटी की लाश को खून से लथपथ देखकर रोना-पीटना शुरु कर दिया। दोनों की धारदार हथियार से हत्या (Murder) की गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसपी ने जल्द ही घटना का खुलासा करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं।

थानाध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि धारदार हथियार से मां-बेटी की हत्या (Murder) की गई है। साक्ष्य को एकत्र कर लिया गया है। घटना को लेकर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। हत्या किन कारणों से हुई है, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने हत्या की वजह आशनाई से जोड़कर देख रही है।

Exit mobile version