Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मां दुर्गा ने महिषासुर’शी जिनपिंग’ का किया वध, थरूर ने ट्वीटकर बंगालियों पर कसा तंज

मां दुर्गा ने महिषासुर'शी जिनपिंग' का किया वध Mother Durga killed Mahishasura

मां दुर्गा ने महिषासुर'शी जिनपिंग' का किया वध

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शारदीय नव​रात्रि में पंडालों में मां दुर्गा के विभिन्न रूप देखने को मिल रहे हैं। दुर्गा पूजा में हर साल बंगाल के कलाकार अपनी कला का सबसे बेहतरीन नमूना तैयार करते हैं। अक्सर पंडालों में हाल की घटना को ही थीम के तौर पर रखा जाता है।

इस बार भी पंडालों में दुर्गा के कई रूप दिख रहे हैं। साथ ही कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन को लेकर प्रवासी मजदूरों का जो हाल रहा उस पर भी कई तरह की मूर्तियां बनाई गईं हैं, लेकिन इन सबके बीच एक प्रतिमा जो सबसे खास नज़र आई वो मुर्शिदाबाद के एक पंडाल में देखने को मिली।

इस पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दिखाया गया है। इसमें जिनपिंग महिषासुर के रूप में हैं जिसका वध मां दुर्गा कर रही हैं।

बता दें कि चीन कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में विलेन बना हुआ है। चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग भी इसी लिए लोगों की नाराजगी का कारण बने हुए हैं। भारत के लोग जिनपिंग को एक तानाशाह नेता और क्रूर व्यक्ति के रूप में देख रहे हैं। यही कारण है कि इस पंडाल में कलाकार ने अपनी इस भावना का इस तरह से प्रदर्शन किया है।

‘भाबीजी घर पर हैं’ ने पूरे किए 1400 एपिसोड, सेट पर दिखा जश्न का माहौल

वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बंगालियों पर तंज किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मुझे लगता था कि बंगाली अपनी कूटनीति के लिए जाने जाते हैं! साफ है कि ‘चीन का चेयरमैन हमारा चेयरमैन’ के दिन आधिकारिक रूप से पूरे हो चुके हैं।”

बता दें कि थरूर ने वामपंथी पार्टियों की तरफ इशारा करते हुए तंज किया है। लेफ्ट लंबे वक्‍त तक सत्‍ता में रही है। यही लेफ्ट पार्टियां चीन के संस्‍थापक माओ को अपना आइडियल बताती रही हैं।

Exit mobile version