Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराबी दामाद की सास ने की हत्या, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा

शराबी दामाद की सास ने की हत्या Mother-in-law murdered by alcoholic son-in-law

शराबी दामाद की सास ने की हत्या

रायबरेली। शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचे दामाद को मारपीट के दौरान सास ने जोरदार धक्का दे दिया। इस दौरान दामाद के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दें कि जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत पासीटूसी गांव में बीती रात गांव की रहने वाली धन्नो (52) पत्नी चंदू का अपने घर में ही रहने वाले दामाद अजय (35) पुत्र रमेश पासी निवासी सरैया थाना गुरबक्श गंज से झगड़ा हो गया।

पुर्तगाल: वैक्सीन लगाने के दो दिन बाद हुई मौत, पिता ने मांगा जवाब

मारपीट के दौरान धन्नो ने दामाद अजय को धक्का दे दिया जिससे उसका सिर घर की दीवार से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने से अजय की मौत हो गई। मृतक अजय की पत्नी श्रीमती ने बताया कि अजय शराब और जुंए का आदी था और आए दिन घर में मारपीट करता रहता था।

सोमवार रात लगभग 9:00 बजे वह शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करने लगा। उसने अपनी सास धन्नो पर भी हाथ उठा दिया। इसी बीच धन्नो ने उसे जोरदार धक्का दिया, जिससे वह दीवार से टकरा गया और उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना जब बछरावां पुलिस को मिली तो आनन-फानन गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दामाद की हत्या करने वाली कातिल सास को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक अजय के दो बेटे अभिषेक, आकाश व एक बेटी नैना है।

Exit mobile version