Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही सास की हत्या, प्रेमी संग बहू गिरफ्तार

murder

murder

पति की गैरमौजूदगी में भतीजे के साथ प्रेम प्रसंग में लिप्त बहू ने प्यार में बाधक बनी सास की ईंट से कुच कर हत्या कर दी। इस सिलसिले में पुलिस ने हत्यारी बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम माटा की है। ग्राम माटा की रहने वाली भोला देवी (55) पत्नी कमला यादव का बेटा अमर हैदराबाद में रहकर मजदूरी करता है, जबकि भोला देवी अपनी बहू किरन के साथ घर पर रहती थी। इस दौरान बहू का अपने भतीजे राजेंद्र यादव से प्रेम प्रसंग चलने लगा।

पति की गैरमौजूदगी में वह अपने प्रेमी से छुप छुप कर मिलने लगी और दिनोंदिन उनका प्रेम परवान चढ़ रहा था। इसी दौरान सास कमला देवी ने अपनी बहू को राजेंद्र यादव के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया।

उसने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बेटे को आने दो, मैं तुम्हारी सारी करतूत बताऊंगी। इस बात से भयभीत बहू ने प्रेमी से मिलकर सांस को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। इसी योजना के तहत शुक्रवार की रात जमीन में सो रही कमला देवी की ईंट से कुचकर नृशंस हत्या कर दी।

इस बारे में तिंदवारी थानाध्यक्ष चन्द्रकांत शुक्ला ने बताया कि दोनों ने सास के सिर पर ईटों से वार कर दिया, जिससे उसका चेहरा भी कुचल गया है। मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू की और बहू से बातचीत करने में मामला संदिग्ध नजर आया। जिससे बहू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। तब उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली, जिसके आधार पर भतीजे राजेंद्र यादव को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version