Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेटी को जन्म देने पर मां को सुला दिया मौत की नींद

murder

murder

मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र में बेटी को जन्म देने पर ससुरालियों ने विवाहिता को जहर देकर मार डाला। आरोप है कि मृतका के एक 2 साल का एक बेटा है। 13 दिन पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया था। जन्म के बाद से ही ससुरालवाले उसे ताना मारने लगे। मृतका ने जब इसका विरोध किया तो उसे जहर दे दिया। फिलहाल मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों पर दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

बता दें कि लालगंज थाने में हलिया थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर निवासी जगन सिंह शिकायत पत्र देकर बताया कि उनकी बेटी शिवाली देवी (23) की शादी 2019 में मेवड़ी गांव निवासी दीपक सिंह के साथ हुई थी। 13 दिन पहले शिवाली ने एक बेटी को जन्म दिया। हम लोग बेटी के जन्म से बहुत खुश थे कि घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ है, लेकिन शिवाली के घर वाले एक बेटा होने के बावजूद दूसरा बेटे की चाह रखे हुए थे।

बेटी के जन्म के बाद से ही उन लोगों के हाव-भाव बदल गया था। सास, ससुर और पति सभी शिवाली ताना मारते थे कि बेटी को जन्म दिया है तो उसकी शादी-ब्याह के लिए अपनी ससुराल से दहेज लेकर आवो। ससुरालियों के ताने से शिवाली परेशान हो गई थी। उसने फोन पर ही अपनी परेशानी हमें बताई थी, लेकिन हम लोगों ने समझाया था कि सब ठीक हो जाएगा।

जगन सिंह ने कहा कि बीते बुधवार को ससुरालियों ने शिवाली के साथ पहले तो मारपीट की फिर जहर खिला दिया। किसी को शक न हो इसलिए हम लोगों को सूचना दी कि शिवाली की तबीयत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती है। जब हम लोग वहां पहुंचे तो ससुरालवाले फरार हो गए थे। जगन सिंह ने बताया कि गुरुवार को इलाज के दौरान शिवाली की मौत हो गई।

आफत की बारिश, 3 लोगों की मौत

वहीं जगन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सूचना मिलने पर तहसीलदार, सीओ और प्रभारी निरीक्षक मौके पर अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फरार ससुरालियों की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version